अमित शाह ने भी कहा था जेल में होगी विजय मिश्रा की जगह

अमित शाह ने भी कहा था जेल में होगी विजय मिश्रा की जगह

2017 विधानसभा चुनाव में रैली को सम्बोधित करते हुए विजय मिश्रा पर हमलावर हुए थे शाह

भदोही। भदोही के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा ने मध्य प्रदेश में गिरफ्तारी के बाद भले ही यूपी में एक वर्ग का शासन बताते हुए योगी सरकार पर मोदी-शाह के खिलाफ शाजिश रच कर केंद्र सरकार को कमजोर करने का आरोप लगाया है लेकिन खुद अमित शाह 2017 विधानसभा चुनाव में बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ हमलावर थे और भरी सभा मे अमित शाह ने बिना विजय मिश्रा का नाम लिए कहा था कि अगर यूपी भाजपा की सरकार बनी तो इनके जैसे लोगों की जगह जेल में होगी। रविवार को न्यायालय ने विजय मिश्रा को जेल भेज दिया है।

बात 2017 विधानसभा चुनाव की है जब तीन बार से लगातार ज्ञानपुर सीट से विधायक बन रहे समाजवादी पार्टी के विधायक विजय मिश्रा का टिकट अखिलेश यादव ने काट दिया था और पार्टी से बगावत करते हुए विजय मिश्रा ने निषाद पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया और उस चुनाव में विजय मिश्रा सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव पर हमलावर रहे। इस चुनाव में भजपा ने महेंद्र बिन्द को मैदान में उतारा था। अंतिम चरण के चुनाव के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी की अपनी अंतिम रैली ज्ञानपुर विधानसभा के इंटर कालेज मैदान में किया था।

इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश-मायावती यूपी का भला नही कर सकते। इस बार हांथी पर मुख्तार-अफजाल सवार होकर आएं हैं। दूसरी तरफ आजम हैं अतीक हैं आप कहाँ जाओगे भदोही वालों। एक ओर कुँवा हैं एक ओर खाई है। मित्रों भाजपा झंडे तले आ जाओ यहां गुंडों की कोई जगह नही है। यहां से भी एक भाया सुरमा निषाद पार्टी से लड़ रहे हैं। कहते हैं कि मुझे जीता दो मैं भाजपा में चला जाऊंगा। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे गुंडों की जगह जेल के तहखाने में होगी। भाजपा में गुंडों के लिए कोई जगह नही है।

अमित शाह के इस रैली के बावजूद भी विजय मिश्रा ने 20 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हरा कर चौथी बार विधायक के पद पर कब्जा जमाया। विजय मिश्रा की पत्नी मिर्जापुर-सोनभद्र से विधान परिषद सदस्य हैं। उन्होंने सपा के टिकट पर लड़कर बसपा के बाहुबली विनीत सिंह को हराया था। वर्तमान में एक व्यापारी को धमकी देने के मामले में गुंडा एक्ट की करीवाई और रिशरेदार के द्वारा मकान और फर्म कब्जा करने के शिकायत पर पुलिस ने विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी इस दौरान दर्शन करने महाकालेश्वर उज्जैन गए विधायक को एमपी पुलिस ने यूपी पुलिस के अनुरोध पर वहां रोक लिया और यहां से पुलिस टीम उन्हें लेने गयी थी इस डाउन पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने विनीत सिंह, विधायक सुशील सिंह, सांसद वीरेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि यूपी में एक वर्ग का शासन हिने के चलते उन्हें बर्बाद करने की शाजिश रची गयी है। योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक वर्ग की यह यूपी सरकार केंद्र सरकार को कमजोर कर रही है।

Scroll to Top