कटरा बाजार: सप्ताह में तीन दिन हो लॉक डाउन

 

कोरोना महामारी से बेखौफ है यहां के व्यापारी

भीड़भाड़ लगाकर की जा रही सामानों की बिक्री

भदोही (फिरोज): जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। प्रतिदिन जिले में कोरोना बम फूट रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगो लापरवाही है। नगर के कटरा बाजार के व्यापारी भीड़भाड़ लगाकर दुकानों में सामानों की बिक्री कर रहे हैं। जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में वहां पर भीड़भाड़ को देखते हुए सप्ताह में तीन दिन लॉक डाउन होना चाहिए।
कोरोना बढ़े ही तेजी के साथ जनपद में अपने पांव को पसार रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया है। जिला प्रशासन द्वारा भी इस तरह की अपील की जा रही है। लोगों को मास्क लगाकर चलने की भी हिदायत दिए जा रहे हैं। बाइक चलाते समय अगर किसी व्यक्ति द्वारा मुंह को मास्क से नहीं ढका था रहा है तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना की वसूली कर रहीं हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भी नगर के कटरा बाजार के व्यापारी पूरी तरह से बेखौफ है। वह सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों से पालन करा रहे। देखा जाए तो बिना मास्क के ही लोग सामानों की खरीदारी के लिए पहुंच जा रहे हैं। दुकानदार खुद भी बगैर मास्क लगाएं बैठे रहते हैं। वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। न ही उनके द्वारा दुकान में सेनेटाइजर रखा जा रहा है। कटरा बाजार में अक्सर भीड़भाड़ देखी जा सकती है। जो संक्रमण को बढ़ा सकता है।

Scroll to Top