अपर जिलाधिकारी को हुआ कोरोना, जिला प्रशासन में हड़कम्प

पुलिस-प्रशासनिक, बैंक कर्मी भी हो रहे कोरोना से पीड़ित

भदोही। भदोही जिले में दो दिनों से लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में भारी बढोत्तरी हो रही है। हालात यह है कि अब प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर चिकित्सक और पुलिस से लेकर डाक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में अपर जिलाधिकारी और महाराज चेत सिंह जिला अस्पताल के अधीक्षक सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को आई रिपोर्ट में 37 कोरोना मरीज मिले थे जिसमें ऊंज थाने के दो कांस्टेबल सहित डाक विभाग और बैंक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लगातार भारी बढोत्तरी होने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीजो की संख्या 95 तक पहुंच गई है। अपर जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कम्प की स्थिति है। अपर जिलाधिकारी के सम्पर्क में आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जा रही है और उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इसके भदोही भी भदोही एसडीएम कोरोना पजीतिब पाए गए थे जिनको आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस सहित और एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद अब जिला अस्पताल को भी सेनिटीज कराया जाएगा। लगातार मरीजो में हो रही भारी बढोत्तरी से जिला प्रशासन और आम लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वो कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें।