बीजेपी में बिंद प्रत्यासी बनाने
पर सहमति जल्द ही हो जाएगी घोषणा
नई दिल्ली/भदोही। भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार को लेकर चल रही तमाम रस्साकसी और कयासबाजी पर आज विराम लग जायेगा। पार्टी ने आकलनों के बाद मजबूत बिंद प्रत्यासी को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है , जिसका का नाम लगभग तय किया जा चुका है जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक तमाम उपापोह पर विराम लगते हुए मामला बिंद उम्मीदवार पर ही जाकर टिक गया है जिससे रमेश बिंद के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है उनके नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह का टिकट बदल कर बलिया से दिए जाने के बाद बैकवर्ड प्रत्यासी की खोज की जा रही थी लेकिन घटनाक्रम के बीच कुछ दिन पूर्व निषाद पार्टी-भाजपा से हुए गठबंधन में यह सीट निषाद पार्टी में जाने के दावा किया जा रहा था । उसी बीच विजय मिश्र के निषाद पार्टी में वापसी ने उनके टिकट लेने की बात को बल मिलने लगा था उनके समर्थक भी इस बात का तेजी से प्रचार कर रहे थे ।लेकिन इन कयासों पर बीजेपी आज विराम लग देगी अन्ततः बीजेपी अपने पुराने रिपोर्ट को महत्व देते हुए बिंद प्रत्यासी को महत्व दे रही है ।
भदोही लोकसभा सीट अचानक उस दिन से चर्चा में आ गया जब भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह का टिकट बदल कर उन्हें भाजपा ने बलिया से प्रत्याशी बना दिया। उनके बलिया से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद बिस सीट ओर टिकट के दावेदारों की लंबी कतार देखने को मिली। पार्टी यहां से बिंद उम्मीदवार उतारने के मूड में थी जिसे लेकर मिर्जापुर के मझवां से बसपा के पूर्व विधायक रमेश बिंद को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने पार्टी में शामिल करा दिया। वहीं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का खेमा ज्ञानपुर से पूर्व प्रत्याशी रहे महेंद्र बिंद को टिकट दिलाने की पैरवी में जुट गया। पार्टी बिंद उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी रही लेकिन निषाद पार्टी-भाजपा के गठबंधन के बाद यह समीकरण बदलने लगा और दावा किया जाने लगा कि यह सीट निषाद के खाते में जा सकती है। पहले यहां से गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद और उनके पिता डॉ संजय निषाद के चुनाव लड़ने की कयासबाजी तेज हो गयी लेकिन दो दिन पूर्व निषड़ पार्टी में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा की वापसी के बाद यह चर्चा तेज हो गयी कि विजय मिश्रा या उनकी पत्नी एमएलसी रामलली ही यहां से चुनाव लड़ेंगी। चर्चा यहां तक थी कि नाम फाइनल हो गया है लेकिन आज मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यहां से भाजपा सिर्फ बिंद उम्मीदवार लड़ाने के पक्ष में है और रमेश बिंद के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है। माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक इसकी घोषणा हो जाएगी।