भदोही में यहां बनेगा 400 बेड का आईसोलेशन वार्ड
जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर वार्ड बनाने का दिया निर्देश
भदोही। भदोही जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कारपेट एक्सपो मार्ट में 400 बेड के आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। इसमे 50 शौचालय भी बनाये जाएंगे। मार्ट का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने शीघ्र आईसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
इसे लेकर मंगलवाल को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मार्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। गौरतलब हो कि जिले में कारपेट एक्सपो लगाने के लिए सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल में एक्सपो मार्ट का निर्माण शुरू हुआ था। मार्ट का निर्माण पूरा होने के बाद इस वर्ष मार्ट में फेयर लगाने की तैयारी तेज हो रही थी इसी दौरान कोरोना की महामारी ने सभी तैयरियों पर रोक लगा दी। अब कोरोना मामलों को देखते हुए इसे अस्थाई तौर पर आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। करीब 200 करोड़ की लागत से कारपेट सिटी में विश्व स्तरीय एक्सपो मार्ट बना हुआ है।