लाकडाउन: कुष्ठ रोगियों-वनवासियों के सेवा में जुटा है यह छात्र नेता
भदोही। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लाकडाउन के दौरान लोगों पर जहां रोजी रोटी का संकट गहराया है तो उनकी मदद के लिए भी सामाजिक लोग आगे आ रहे हैं। भदोही जिले के अलग अलग क्षेत्रो में सामाजिक लोग जरूरतमन्द लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। ऐसे ही पूर्व छात्र नेता युवा समाजसेवी अखिलेश पाल हैं जिन्होंने लाकडाउन लगते ही भदोही के कुष्ठ बस्ती को गोंद ले लिया था और वो और उनके कुछ मित्रो ने लाकडाउन के 50 दिनों तक कुष्ठ बस्ती के लोगों को राशन, साबुन मास्क आदि उपलब्ध कराया ताकि उनके दैनिक जीवन मे कोई समस्या न पैदा हो।
![](https://citylive.in/wp-content/uploads/2020/05/FB_IMG_1589691130936-1024x461.jpg)
उन्होंने अब हरियांव के वनवासी बस्ती में जरूरतमन्द लोगों के मदद के लिए हाँथ बढ़ाया है। लगातार वनवासी बस्ती के लोगों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही जिले में मास्क बनाने वाली समूह की महिलाओं को भी लाभ मिल सके सलिये वो आजीविका मिशन कार्यालय से मास्क की खरीद कर उसे लोगों में वितरित कर रहे हैं।
![](https://citylive.in/wp-content/uploads/2020/05/FB_IMG_1589691211112-1024x768.jpg)
आजीविका मिशन के तहत चार ब्लॉक में समूह की महिलाओं से मास्क तैयार कराया जा रहा है। अखिलेश पाल का कहना है कि जिन इलाकों से उनका आना-जाना है उस इलाको में जो भी जरूरतमन्द सामने आ रहा है उसकी मदद करने का वो पूरा प्रयास कर रहे हैं। लोगों के मदद का यह प्रयास लगातार चलता रहेगा।