आपदा से जुड़े कार्यों में रुचि न लेने पर एडीएम की कार्यवाई
भदोही। कोरोना वायरस की आपदा से जुड़े कार्यों में रुचि न लेने पर आपदा कंट्रोल रूम के छह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिया है। ये सभी कर्मचारी 24 मार्च से ही आपदा कंट्रोल रूम से गायब हैं।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 24 मार्च से आपदा के कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित पाए जाने पर मंजू श्रीवास्तव (ईआरके), कन्हैया लाल (आरआरके), बेलाल अहमद (अरेंजर), आलोक दीक्षित (अरेंजर), प्रदीप कुमार सिंह (सहायक ईआरए), कन्हैया लाल द्वितीय (सहायक सीआरए) कुल छह कर्मचारियों के विरुद्ध एफ आई आर सूचना दर्ज करायी गई। आपदा संबंधित कार्यों में रूचि न लेने वाले कर्मियों को छह महीने की सजा का प्राविधान है।