कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सहित 122 कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर

भदोही। भदोही में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के कारण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित 22 नामजद और 100 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। गुरुवार को उम्भा कांड की बरसी मनाने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लेकर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में रखा था जहां कांग्रेस के सैकड़ो नेता एकजुट हुए थे और यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी किया गया था।

सीतामढ़ी में उम्भा कांड के मृतक आदिवासियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय सहित जिला कमेटी के कई नेताओं के साथ सौ अज्ञात पर एफआईआर किया गया है। इस बारे में दर्ज एफआईआर में आरोप है कि उम्भा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जब हिरासत में लेकर सीतामढ़ी लाया गया तो उनके आवाह्न पर कांग्रेस नेता कार्यकर्ता सीतामढ़ी पहुंच गए और कोविड महामारी के रोकथाम के लिए लगाए गए धारा 144 का उल्लंघन किया गया। नेताओं-कार्यकताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया और अधिकतर ने मास्क भी नही लगाया था जिससे कोरोना वायरस बढ़ने की प्रबल संभावना हो जाती है और इसे लेकर यह एफआईआर जिले के कोइरौना थाने में दर्ज किया गया है।

Scroll to Top