भदोही- कोरोना के 09 मरीज मिलने से हड़कम्प
भदोही जिले में रविवार को 09 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। ये सभी मरीज जिले के अलग अलग इलाकों से हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये पूर्व मिले मरीजो से संबंधित है
कोरोना के 09 मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 09 पॉजिटिव मरीज मिले हैं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कदम उठा रहा है।
गौरतलब हो कि जिले में 09 मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हो गयी है। इसमे दो लोगों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। 03 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ज्यादातर संक्रमित महानगरों से वापसी करने वाले लोग हो रहे हैं।