भदोही : लॉकडाउन में बैंक ग्राहक सेवाकेंद्र लूटने आए बदमाशों ने युवक को मारी गोली

ग्राहक सेवाकेंद्र लूटने की नीयत से आए बदमाशों और पुलिस में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

घायल युवक को नाजुक हालत में भेजा गया बीएचयू ट्रामा सेंटर

भदोही। भदोही जिले में सोमवार की दोपहर लॉकडाउन में एक बैंक के ग्राहक सेवाकेंद्र को लूटने आए बदमाश पुलिस चेकिंग के दौरान भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने भागते समय एक युवक के पैर में गोली मार दिया। जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने एक बदमाश को दबोचा है।

बदमाशो की गोली से घायल युवक

घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसकी हालत नाजुक होंने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की ख़बर लगते ही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा, सीओ भूषण वर्मा मौके पर पहुँच गए।

पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह के अनुसार सुरियावां थाने के मतेथू बजार में स्थित एक बैंक का ग्राहक सेवाकेन्द्र स्थित है जिसे कुछ बदमाश लूटने आए थे। इसी दौरान सुरियावां थाने की पुलिस वहां पहुँच कर चेकिंग करने लगी। तभी बदमाश भागने लगे। भागते समय बदमाशों की तरफ़ से फायरिंग भावापुर निवासी दिलीप सिंह (32) पुत्र बेचन सिंह को गोली लग गई। जबकि पुलिस ने एक बदमाश को दबोचा लिया।

बदमाशो सके बरामद बाइक

पुलिस अधीक्षक के दावे के अनुसार बाद में एक बदमाश घायल युवक की बाइक लेकर भाग रहा था जिसका पुलिस ने पीछा किया। खुद को पुलिस से घिरा और फंसता देख बदमाश घटना स्थल से थोड़ी दूर बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Scroll to Top