लाकडाउन में परवल किसानों को हो रहा घाटा

भदोही। गर्मियों के मौसम में परवल की सब्जी काफी पसन्द की जाती है और लोग परवल की मिठाई भी खूब पसंद करते हैं लेकिन ओलावृष्टि और लाकडाउन ने परवल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुँचाया है।

भदोही जिले में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में परवल की खेती की जाती है। यहां से बड़े पैमाने पर परवल की सब्जी आस-पास के मंडियों में भी भेजी जाती है लेकिन किसानों के मुताबि इस बार ओलावृष्टि के कारण परवल की पैदावार में देरी हुई है और जब सब्जी तैयार होने लगी तो लॉकडाउन लग गया। ओलावृष्टि के कारण परवल की खेती पर पहले ही बुरा प्रभाव पड़ चुका है वहीं लाकडाउन के बाद परवल की मांग में भारी कमी आयी है जिससे परवल पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी सस्ते दरों पर थोक मार्केट में बेचा जा रहा है। लाकडाउन में हलवाई, होटल के साथ शादी विवाह, भंडारा, श्राद्ध सब बन्द है और इन कार्यक्रमो और प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर परवल की खपत होती थी। लेकिन लाकडाउन के कारण मांग में भारी कमी आयी है। परवल की खेती करने वाले किसान श्याम ने बताया कि उसका इस वर्ष तीन-चार लाख का नुकसान होने की सम्भावना है।

Scroll to Top