कानपुर औद्योगिक नगर कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने प्रेस वार्ता कर कानपुर लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल को घेरते हुए कहा कि मंत्रालय की एक फाइल में श्रीप्रकाश को पांच प्रतिशत कमीशन दिये जाने की बात लिखी पायी गयी है। यह फाइल मंत्रालय में है इस पर जांच चल रही है। सत्यदेव पचौरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कानपुर लोकसभा सीट से कोंग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल से इस पर जवाब माँगा।
सत्यदेव पचौरी ने श्रीप्रकाश जायसवाल से 15 सालो का हिसाब मांगते हुए कहा कि जब हम अपना हिसाब है तो श्रीप्रकाश भी अपना हिसाब दे। आज देश की जनता कोंग्रेस और राहुल गाँधी से भ्रस्टाचार का हिसाब मांग रही है। पचौरी ने कहा कि देश कानून से चलता है, जांच में अगर वो दोषी पाए जाएंगे तो ज़रूर क़ानून के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। सत्यदेव पचौरी इस लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है उनका कहना है कि कानपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने जनसभा की लेकिन दोनों की जनसभा फ्लॉप हो गयी | योगी जी की जनसभा हुयी जो सफल रही हमारी नुक्कड़ सभा तक बड़ी हो रही है इसलिए कांग्रेस और सपा का जनाधार ख़त्म हो गया है |