- दो लोगों की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
दोनो मृतकों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
भदोही। भदोही जिले में दो लोगों की मौत के बाद लिए गए कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया। प्रशासन दोनो मृतकों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है। मृतक के गांव को हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखकर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। दोनो मृतक मुम्बई से आ रहे थे और रास्ते मे उनकी मौत हो गयी थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरियावां थाना क्षेत्र के कडोर निवासी जयराम यादव(45) मुंबई से जंघई पहुंचे थे और परिजनों से साइकिल मंगा कर गांव जा रहे थे इस दौरान रास्ते मे बेहोश हो गए और उन्हें परिजन सीएचसी ले गए जहां से एम्बुलेन्स द्वारा राजकीय एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी रास्ते मे मौत हो गई। मौत के बाद उनका स्वैब सैम्पल लिया गया था और इसी तरह ज्ञानपुर कोतवाली के सरपतहा निवासी मौजीराम पाल भी मुम्बई से आ रहे थे और रास्ते मे तबियत खराब होने से उनकी मौत हुई थी। इसके बाद उनका भी स्वैब सैम्पल लिया गया था। आज दोनो मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मौजी राम पाल का शव उनके गांव सरपतहां ले जाया गया था इस कारण गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर उसे सील किया जा रहा है। वहीं कडोर निवासी मृतक की मौत रास्ते मे ही हो गयी थी वह घर नही पहुंच सका था। सैम्पलिंग के बाद शव को अस्पताल से ही दाह संस्कार में लिए भेज दिया गया था।
गौरतलब हो कि शव को रामपुर घाट ले जाने के बाद घाटवासियों ने दाह संस्कार का विरोध भी किया था लेकिन पुलिस के समझाने के बाद घटवासी मान गए थे और दाह संस्कार करने दिया था।