लॉकडाउन की के बीच मुंबई के बांद्रा में भारी भीड़ एकत्र करने का आरोपी भदोही का विनय दुबे सिर्फ इंटर पास है । इसके चार भाई है मुम्बई में ही रहते है भदोही के औराई का रहने वाले विनय आज भी मतदाता भदोही के ही है मगर उनके सगे संबधी उसके लॉक डाउन के बीच इस तरह के कार्य की आलोचना कर कर है ।
भदोही जिले के औराई क्षेत्र के हरिनारायणपुर गांव निवासी जटाशंकर दुबे के पहले पुत्र विनय काफी महत्वाकांक्षी थी । यही वजह थी कि 2012 में वाराणसी शहर उत्तरी से विधानसभा का चुनाव अजय राय के सामने एनसीपी के टिकट पर लड़ा।फिर 2019 में कल्याण लोक सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ गया
बीच मे सफलता नहीं मिली तो पार्टी छोड़कर महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय महापंचायत नाम से स्वयंसेवी संगठन बनाकर लोगो जोड़ना शुरू किया । लगातार एक पार्टी को निशाने पर लेने के कारण दूसरे वर्ग के follwer बढ़ते गए