मैं ब्राहमण विरोधी नहीं, यह बदनाम करने की साजिशः रमेश बिंद

भदोही, 23 अप्रैल। उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद ने मंगलवार को कहा कि मुझ पर ब्राहमण विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। चुनावों में यह मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मेरा दावा है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का कोई भी सबूत उपलब्ध करा दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। बिंद ने यह बात औराई में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार एंव हवन-पूजन के बाद कार्यालय का उद्घाटन किया गया। काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर विरोधियों की तरफ से ब्राहमण विरोधी होने की अफवाहें फैलायीं जा रही हैं। बिंद का दावा था कि अगर कोई भी इसकी पुष्टि कर दे वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। सफाई देते हुए कहा कि ब्राहमणों के खिलाफ हमारे तरफ से कोई दंगा, लगल टिप्पणी, जातिवाद बातें, आपराधिक मुकदमें का कोई एक भी साबूत दे कर मुझे बताए। मेरी तरफ से किसी भी ब्राहमण के खिलाफ मारपीट या आपराधिक कार्य करने अथवा परेशान करने का कोई रिकार्ड नहीं है।
भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद के खिलाफ सोशलमीडिया पर उनके खिलाफ ब्राहमण विरोधी होने की पोस्ट वायरल हो रही हैं। विरोधी भी इस तरह की हवा उड़ा रहे हैं। उन पर बाहरी होने का आरोप भी लग रहा है। बसपा उम्मीदवार रंगनाथ मिश्र भी बगैर नाम लिए कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार के बाहरी होने का आरोप लगा चुके हैं। भदोही संसदीय क्षेत्र में ब्राहमणों मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, जिसकी वजह से सपा-बसपा महागठबंन और भाजपा में ब्राहमण वोटों को लेकर होड़ मची है। यह सच भी है कि भदोही में ब्राहमण मतदाता ही निर्णायक भूमिका में हैं। जिसकी वजह से राजनीतिक दलों के उम्मीदवार किसी भी कीमत पर ब्राहमण मतदाताओं को नाराज नहीं करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top