बाहुबली रमाकांत यादव का योगी पर हमला – अगर समाज शिक्षित होता आज कमंडल लेकर भीख मांग रहे होते

भदोही- ‘संविधान न होता तो अखिलेश यादव किसी जमींदार के यहां भैंस चरा रहे होते’ सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए इस बयान पर आजमगढ़ से पूर्व सांसद भदोही से कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनका समाज शिक्षित होता तो वो कमण्डल लेकर भीख मांग रहे होते। रमाकांत यादव ने यह बयान अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया।

इसे लेकर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भी इस बात का जिक्र किया कि जिस तरह से धर्म के नाम और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है ऐसे में अगर हमारा समाज शिक्षित होता तो योगी आदित्यनाथ सीएम न बनते कमण्डल लेकर भीख मांग रहे होते। जन्होने कहा कि उनके समाज को लेकर सीएम योगी द्वारा जो भी बयान दिया गया है वो बर्दास्त नही किया जाएगा। गौरतकब हो कि रमाकांत यादव के गढ़ आजमगढ़ से कौरव सीएम अखिलेश यादव लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और वहां उन्हें रमाकांत और उनके पार्टी का पूरा समर्थन है और जिस तरह से अखिलेश यादव और कि गयी टिप्पड़ी पर रमाकांत सीएम योगी ओर हमलावर हैं उससे कहीं न कहीं वो अखिलेश के समर्थकों को भदोही में अपने पक्ष में करने में सफल हो सकते हैं। 

Leave a Comment

Scroll to Top