भदोही अप्रैल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा ने आज मंगलवार को ज्ञानपुर-दुर्गागंज त्रिमुहानी स्थित आवास पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान बाहरी प्रत्याशियों को लेकर एक बड़ा हमला बोला। उन्होने कहा कि भदोही लोकसभा 78 की जनता पांच साल बाहरी जनप्रतिनिधि होने का दंश झेल चुकी है। यही वजह है कि आज तक भदोही लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। बाहरी जनप्रतिनिधि होने का दर्द जनता को महसूस है। उन्होने कहा कि बाहरी… बाहरी होता है, और अपना… अपना होता है। उन्होने बगैर नाम लिये कहा कि जिन दो दलों ने अपना बाहरी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है, वह भदोही से परिचित नही हैं। कहा कि दोनो दलों के प्रत्याशी का राजनीतिक कैरियर काफी खराब है। जहां के यह दोनो प्रत्याशी जनप्रतिनिधि रहें, वहां की जनता आज भी कराह रही है। कहा कि दोनो प्रत्याशी अपने दलों से निकाले गये हैं। जब उस दल में उन्होने ईमानदारी से काम नहीं किया तो, इस दल में क्या काम करेंगे। गठबंधन की लड़ाई किससे है के सवाल पर श्री मिश्रा ने कहा कि कोई भी लड़ाई में है ही नही, पहले तो वह दोनो दलों के प्रत्याशी अपनी पहचान बनाये, फिर लड़ाई लड़े। काग्रेंस प्रत्याशी द्वारा विवादित बयान दिये जाने के सम्बन्ध में श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे में अगर इनकी अपेक्षाएं थी तो आजमगढ़ ने इन्हे सांसद बना दिया होता। जनता ऐसे लोगो को वोट देती है जो स्थानीय लोगो की समस्याएं सुन सके, स्थानीय हो। इन फिरकापरस्त ताकतों को जनता नकारती है। भदोही का इतिहास रहा है कि यहां की जनता जातिगत आधार पर वोट नहीं करती, यहां की जनता सोच-समझकर वोट करती है। यादवों की गुटबाजी सवाल पर कहा कि यहां के यादवों में कोई गुटबाजी नहीं है। यहां के यादव अपना नेता मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव को ही मानते हैं। उन्होने कहा कि भदोही लोकसभा क्षेत्र की जनता पांच साल से बाहरी प्रत्याशी होने की जो कठिनाई झेली है वह अब आगे इस कठिनाई को झेलने के लिए तैयार नहीं है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि मैं विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हैं। उन्होने अपने कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व में मेरे कार्यकाल में भदोही को 24 घंटा बिजली मुहैय्या होती थी। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। उन्होने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने देश में सिर्फ नफरत फैलायी है। भाजपा द्वारा किया गया एक भी वायदा पूरा नही हो सका। इस मौके पर पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, बसपा जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, पूर्व चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, सपा नेता राजकुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, बच्चन पाल सहित सपा-बसपा-रालोद के कार्यकर्ता मौजूद रहें।