भदोही लोकसभा- भाजपा ने पूर्व विधायक रमेश बिंद को मैदान में उतारा, मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल को भी मिलेगा फायदा

भदोही। काफी इंतजार के बाद भदोही लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए मझवां के पूर्व विधायक रमेश बिंद को मैदान में उतार कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। भाजपा ने रमेश बिंद को भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र के भारी संख्या वाले बिंद मतदाताओं को साधने की कोशिश की है तो मिर्जापुर में अपने सहयोगी अपना दल एस नेता अनुप्रिया पटेल को भी मजबूत करने की कोशिश किया है। मिर्जापुर लोकसभा में भी बिंद मतदाताओं की एक बड़ी संख्या है और माना का रहा है कि इस फैसले से अब दोनों सीटों के सियासी समीकरण में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है।

भदोही लोकसभा से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह को बलिया से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद इस बात को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी कि अब यहां से भाजपा किसे प्रत्याशी बनाएगी। वहीं सीट खाली होते ही भदोही लोकसभा की सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने बसपा से तीन बार मिर्जापुर के मझवां सीट से विधायक रहे रमेश बिंद को पार्टी में शामिल कर लिया। तभी से यह प्रबल संभावना जताई जा रही थी कि भाजपा रमेश बिंद को भदोही से टिकट देगी लेकिन उनको प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा में हो रही देरी से पार्टी में लगातार दावेदारों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। अब पार्टी ने रमेश बिंद को प्रत्याशी बना कर भदोही लोकसभा में पिछड़ा कार्ड खेल दिया है इसके बाद अब भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थक काफी उत्साहित हैं। भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा से बसपा से तीन बार विधायक रहे हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top