भदोही। लोकसभा चुनाव में नेताओं के विवादित बयानों में कमी नही आ रही है। भदोही में अपने चुनावी प्रचार के दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत यादव भी विवादित बयान देने से नही चुके। अपने चुनावी रणनीति के बारे में पत्रकारों को बताते हुए उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित उनके साथ हैं और चार-छह घर पंडित उनसे कितना लड़ पाएंगे। गौरतलब हो कि भदोही सीट से बसपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा मैदान में हैं और इसलिए रमाकांत अपने विवादित बयानों से यहां ब्राम्हण बनाम अन्य की लड़ाई को रंग देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सपा समर्थकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कहा कि आजमगढ़ में चुनाव लड़ रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनका और उनके पार्टी का समर्थन हैं। उनके समर्थक अखिलेश का प्रचार प्रसार करेंगे।
वहीं भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर सपा नेता आजम खान द्वारा की गई अश्लील टिप्पड़ी पर जहां भाजपा समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं तो वहीं तमाम नेता ऐसे भी हैं जो आजम खान का बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा से कांग्रेस में आये पूर्व सांसद व भदोही से कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत यादव भी आजम खान का बचाव करते नजर आये और कहा कि वो उनके सीनियर नेता हैं इसलिए उनके बयान पर वो कोई टिप्पड़ी नही करना चाहते हैं। भदोही से कांग्रेस उम्मीदवार बनाये जाने के बाद रमाकांत यादव अपने चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं और लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैं। रमाकांत के भदोही से चुनाव लड़ने के बाद यहां त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है।