भदोही। भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में 15 अक्टूबर से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आज भदोही के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने एक्सपो मार्ट का दौरा करके निर्यातको से मुलाकात की। उन्होंने निर्यातकों को आश्वस्त किया की अक्टूबर में लगने वाले फेयर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से वार्ता चल रही है, जल्द ही उनका कार्यक्रम मिलने की संभावना है। उन्होंने मार्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाला मेला ऐतिहासिक है जो भदोही की अर्थव्यवस्था को बदलने का काम करेगा भदोही में मेला लगना से यहां का अंतरराष्ट्रीय करण होगा और यहां की वैल्यू और बढ़ेगी।