एक्सपो मार्ट में कालीन मेले के तैयारियों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला’’ से मजबूत होगी भदोही अर्थव्यवस्था व संस्कृति-जिलाधिकारी

सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वाहन व पार्किग व्यवस्था पर एसपी ने दिए निर्देशभव्यता के साथ आयोजित होगा

‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला’’सी.ई.पी.सी. व एकमा द्वारा अवगत कराये गये समस्त समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण- डीएम

एक्सपोमार्ट में प्रस्तावित ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के तैयारियों का डीएम व एसपी ने स्थलीय निरीक्षण व बैठक कर लिया जायजा‘‘

अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला’’ से मजबूत होगी भदोही अर्थव्यवस्था व संस्कृति-जिलाधिकारी

सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वाहन व पार्किग व्यवस्था पर एसपी ने दिए निर्देशभव्यता के साथ आयोजित होगा

‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला’’सी.ई.पी.सी. व एकमा द्वारा अवगत कराये गये समस्त समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण- डीएम

भदोही 24 सितम्बर 2022ः- कार्पेट एक्सपो मार्ट भदोही में प्रस्तावित 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी वं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा कार्पेट एक्सपोमार्ट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बैठक किया गया।बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद, (सीईपीसी) में आयाजित होने वाली मेले के दृष्टिगत टैªफिक व्यवस्था, वाहन पार्किग, स्ट्रीट लाईट, रोड निर्माण, साफ-सफाई व्यवस्था, आदि आयामों को क्रियान्वित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्पेट सिटी बीडा में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने हेतु बीडा व भदोही में इन्द्रामील पुल के उपर व रोड की स्ट्रीट लाइट ठीक करने हेतु अधिशासी अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया। सीईपीसी के सदस्यों से आकर्षित सुन्दर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले को सुव्यवस्थित व सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित सभी आयामों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने स्तर से कार्य को शत्-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेला एक बड़ा सुअवसर है। जिससे भदोही की अर्थव्यवस्था व यहॉ की कला संस्कृति को बल मिलेगा। उन्होंने जनपद के स्थानीय उद्यमियों, निर्यातको, बनुकरो व अन्य हितधारकों को आश्वस्त किया कि कर्मिक रूप से आपकी सभी शिकायते, आवश्यकताओं का समाधान किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था व वाहन पार्किग की सुगमता व सहजता हेतु सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश दिया। उन्होंने आयोजको को आश्वस्त किया कि सुरक्षा का पर्याप्त बन्दोबस्त रहेगा। मेले में आने वाले बायरो का पास सीईपीसी द्वारा जारी किया जाएगा। एक्सपोमार्ट का निरीक्षण व बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उप जिलाधिकारी भदोही चन्द्रशेखर, उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एस0बी0राव, प्रोजेक्ट मैनेजर एस0पी0गुप्ता, सी ई पी सी एवं एकमा के पदाधिकारीगण व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Scroll to Top