‘‘भव्यता हेतु सदैव प्रयत्नशील है बीडा-मुख्य कार्यपालक संदीप कुमारसी.ई.पी.सी. व एकमा द्वारा अवगत कराये गये समस्त समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण- डीएम‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ द्वारा राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पटल पर दर्शित होगा कालीन नगरी की सभ्यता व संस्कृति-गौरांग राठीभदोही 23 सितम्बर 2022ः- कार्पेट एक्सपो मार्ट भदोही में प्रस्तावित 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी व बीडा सीईओ श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) एकमा के पदाधिकारियों द्वारा कारपेट एक्सपो मार्ट में एक्सीलेटर, कारगो लिफ्ट, टूटे शीशे की मरम्मत, प्रदर्शनी हाल में पानी टपकने, बेसमेन्ट पानी भरने, आउटर साईड से गार्डेनिंग, एक्सपोमार्ट के गेट के सामने नाली को ढ़कने, आदि समस्याओं को अविलम्ब निस्तारित करने पर बल दिया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, विद्युत व सिविल अनुभाग को त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन में सम्भावित खरीददारों की भीड़ को देखते हुए सदस्यों द्वारा फोरव्हीलर पार्किग व सुव्यवस्थित यातायात व कानून व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कालीन नगरी के लिए ऐतिहासिक व गौरवान्वित पल है जब ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ का आयोजन यहॉ पर हो रहा है। एक वैश्विक ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन के साथ-साथ यहॉ की परम्परागत कला एवं संस्कृति का भी वैश्विक प्रसार होगा। जिला प्रशासन ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ को भव्यता के साथ सुचारू, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद एवं एकमा द्वारा अवगत कराये गये सभी कमियों व समस्याओं के बिन्दुओं का जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईओ श्री संदीप कुमार ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय कालीन मेलें की तैयारियों क्रम में प्रभावी कदम उठाये जा रहे है और जनपद में लगने वाले इस ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ की गूज राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पटल पर भी दर्शित होगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा, सी ई पी सी के अध्यक्ष श्री उमर हमीद, उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गोमबर, पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर प्रताप शर्मा, एकमा के अध्यक्ष श्री रजा खान, सी ई पी सी के प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, फिरोज वजीरी , असलम महबूब, इम्तियाज अंसारी, श्री राम मौर्य, दर्पण बरनवाल, रोहित गुप्ता , निर्यातक संजय गुप्ता अधिशाषी अभियंता बीड़ा श्री ओ पी सिंह तथा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम से सिविल और इलेक्ट्रिक के प्रोजेक्ट मैनेजर, नगर पालिका भदोही आदि इस बैठक में सम्मिलित रहे ।