भदोही का एक इलाका हॉट-स्पॉट घोषित

शेल्टर होम से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लिया गया फैसला
भदोही जिले के शेल्टर होम में पिछले शुक्रवार एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस एरिया को हॉटस्पॉट में तब्दील करते हुए आज चारो तरफ से बैरिकेटिंग कर पूरा इलाका सील कर दिया गया है।

भदोही एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को बिहार के रहने वाले 32 लोगों का एक समूह रेलवे मार्ग के रास्ते पैदल जा रहे थे इस दौरान भदोही सीमा में पाए जाने पर प्रशासन ने उन्हें भदोही कोतवाली क्षेत्र में बने अस्थाई शेल्टर होम नेशनल इंटर कालेज में रखा और सभी को शेल्टर होम में क्वारन्टीन कर दिया गया। रेण्डम जांच में लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट आने पर इनमें से एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसे स्वास्थ्य विभाग ने मिर्जापुर के विंध्याचल अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिस दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला उस दौरान शेल्टर होम में 135 लोग थे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी का सैम्पल जांच के लिए भेजा था जिसमे 44 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और शेष की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं एक मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने अब शेल्टर होम वाले पूरे इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया है। इस इलाके में लाकडाउन का बहुत ही सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

Scroll to Top