पृथ्वी दिवस चम्पो कारपेट ने पर्यावरण को बचाने के लगाए पौधे

आज पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण को बचाने के लिए चम्पो कारपेट द्वारा के कई स्कूलों में सार्वजनिक स्थानों पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व में एक हजार पेड़ लगाए गए । नगर के जलालपुर मिडिल स्कूल, निर्यात भवन, प्राइमेरी  स्कूल फत्तूपुर, सरैया प्राथमिक विद्यालय ,सीता देवी जूनियर हाई स्कूल ,जयराम प्राथमिक विद्यालय , अप्पर प्रीमेरी स्कूल सर्रोई, प्रीमेरी स्कूल सर्रोई, के पी . मेमोरियल पब्लिक स्कूल सर्रोई , बच्चो को भी पौधा दिया गया तथा सरोई तालाब में जाकर पेड़लगाए गए जहा पर स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और प्रधान ने इसमें सहयोग किया व इस कार्यक्रम से बच्चो में जागरूकताआई है इन पौधों को बचाकर हमारी पृथ्वी को बचाई जा सकती प्रदूषण के कारण लगातार तापमान बढ़ रहा है इससे मौसम में लगातार बदलाव आ रहीजिसे पेड़ लगाकर पृथ्वी को हरा भरा करके बचाया जा सकता है इस संजय मल्होत्रा, अब्दुल सलाम, अर्पित गुप्ता, क़ैस आमिर, परम हंस, बृजेश,राजेश गुप्ता ,विनोद सिंह, सर्रोई के प्रधान  आदि लोग उपस्थित रहे!

Leave a Comment

Scroll to Top