भूगर्भ जल प्रबंधन विषयक कार्यशाला में डीएम ने भूगर्भ जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर डाला प्रकाश

हमें अपने जल संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए और इसका सबस्टेनेबल उपयोग करना चाहिए-डीएम*

भदोही 14 फरवरी 2025/

अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद/ जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में भूगर्भ जल प्रबंधन विषयक कार्यशाला एकमा पदाधिकारीयों,उद्यमियों व जनमानस के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर जिओफिजिसिस्ट स्वपनिल राय द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक गंभीरता से जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भूगर्भ जल प्रबंधन के महत्व और इसके संबंध में जागरूकता फैलाना था।

सीनियर जिओफिजिसिस्ट स्वपनिल राय ने पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसमें उन्होंने भूगर्भ जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे हम भूगर्भ जल का संरक्षण कर सकते हैं और इसका सबस्टेनेबल उपयोग कर सकते हैं।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, “भूगर्भ जल प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है और हमें इसके बारे में जागरूक रहना चाहिए। हमें अपने जल संसाधनों का संरक्षण करना चाहिए और इसका सबस्टेनेबल उपयोग करना चाहिए।”

कार्यशाला के अंत में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कहा, “आशा है कि यह कार्यशाला हमें भूगर्भ जल प्रबंधन के बारे में जागरूक करने में मदद करेगी।” उन्होंने कहा कि उद्योग भी चलना चाहिए और नियमों का पालन भी होना चाहिए , उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कहा उन्हें किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की शिकायत नहीं मिलनी

कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार, डीआईओ डॉ पंकज कुमार, उद्यमी सूर्यमणि तिवारी, इम्तियाज अहमद, रजा खान ,तनवीर,कारपेट सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से सचिव संजय श्रीवास्तव, सह सचिव राकेश अग्रवाल आदि उद्यमी व जन मानस उपस्थित रहे।