हेल्थ इमर्जेन्सी मैनेजमेंट की प्रारंभिक जानकारी होना सभी को आवश्यक
भदोही 11 जनवरी 2025 को इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, वाराणसी डेस्क द्वारा कार्पेट सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, भदोही के सहयोग से आदित्य गार्डन, भदोही में “हेल्थ इज वेल्थ” विषय पर एक बृहद सेमिनार का आयोजन कियागया। सेमिनार में विशेष रूप से हेल्थ इमर्जेन्सी मैनेजमेंट पर बृहद चर्चा किया गया। सेमिनार मुख्य अतिथि भदोही के जिलाधिकारी श्री विशाल सिंह (आईएएस) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के. पटेल, विधायक, मरियाहू, जिला जौनपुर एवं डॉ. संतोष कुमार चक, सीएमओ, भदोही थे। सेमिनार के प्रमुख वक्ता मेदांता इमरजेंसी लखनऊ के हेड डॉ लोकेन्द्र गुप्ता, पूर्व सीएमओ डॉ. विधु गुप्ता, डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. इंद्रनील बसु एवं डॉ. शफात इमाम सिद्दीकी थे। सेमिनार के प्रारम्भ में इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, वाराणसी डेस्क के चेयरमैन श्री सीए अशोक कुमार ठुकराल सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि भदोही के जिलाधिकारी श्री विशाल सिंह (आईएएस) ने अपने सम्बोधन में कहा कि हेल्थ इमरजेंसी की प्रारंभिक जानकारी होना सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस सेमिनार से लोगो में निश्चित रूप से जागरूकता आएगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के. पटेल, विधायक, मरियाहू, जिला जौनपुर के कहा कि हेल्थ इमरजेंसी की जानकारी से विपरीत परिस्थितियों में किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। डॉ. संतोष कुमार चक, सीएमओ, भदोही ने कहा कि भदोही का स्वस्थ्य विभाग ऐसे जागरूकता अभियान के लिए पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। इस आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने आई ए सी सी का धन्यवाद् दिया।
प्रमुख वक्ता डॉ लोकेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हार्ट अटैक एवं ब्रेन स्ट्रोक जैसे स्थिति में प्रारम्भ के कुछ घंटे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते है। जागरूकता के आभाव में प्रारंभिक उपचार नहीं मिल पाने के कारण जीवन बचाना मुश्किल हो जाता है। श्री गुप्ता ने प्रारंभिक उपचार के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया।
पूर्वं सीएमओ डॉ. विधु गुप्ता एवं अन्य वक्ताओं डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. इंद्रनील बसु एवं डॉ. शफात इमाम सिद्दीकी ने मेडिकल इमर्जेन्सी के सम्बन्ध में क्या आवश्यक कदम उठाना चाहिए, इस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
मेडिकल इमर्जेन्सी के सम्बन्ध में प्रतिभागियो के प्रश्नो का समुचित समाधान भी वक्ताओं द्वारा किया गया।
कायक्रम के प्रथम सेशन का संचालन इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के वाइस चेयरमैन श्री रवि पाटोदिया ने किया एवं धन्यवाद् ज्ञापन कार्पेट सिटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, भदोही के अध्यक्ष श्री भरत लाल मौर्या ने किया।
सेमिनार के दूसरे सेशन में वेल्थ मॅनॅग्मेंट पर फ्रेंकलिन टेम्पलटन इंडिया के डायरेक्टर एवं को हेड श्री मोहित कुमार शर्मा ने विस्तृत प्रतुती दी। श्री शर्मा ने कहानियो के माध्यम से इंवेस्टमेंट के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया। सेमिनार के दूसरे सेशन में धन्यवाद् ज्ञापन इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन श्री विनय कुमार शुक्ला ने किया।
इस सेमिनार में विशेष रूप से सी ए मुकुल कुमार शाह, सी ए सुदेशना बासु, श्री बी एन दुबे, श्री अलोक बरनवाल, श्री यदुवेन्द्र कुमार रॉय, श्री इम्तियाज़ अहमद, श्री रेयाजुल हुसनैन, श्री खाकसार आलम, श्री इंद्र कुमार कोठरी, श्री संजय श्रीवास्तव, सी ए अंकुश ठुकराल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।