इंटरमीडिएट में आकाश मौर्य, हाईस्कूल में सपना और चांदनी ने बराबर अंक पाकर जिला टॉप किया

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है ऐसे में भदोही जिले के जिला टावरों का भी नाम सामने आ गया है। भदोही जिले में हाई स्कूल में सपना पांडे और चांदनी विश्वकर्मा ने जिला टॉप किया है। वही इंटरमीडिएट में आकाश कुमार मौर्या ने जिला टॉप किया है। सपना पांडे और चांदनी विश्वकर्मा को हाई स्कूल में 600 अंकों में से 543 अंक मिला है, और इंटरमीडिएट की परीक्षा में आकाश कुमार मौर्या को 500 अंकों में 441 अंक मिला है। हाई स्कूल की परीक्षा में दूसरे नंबर पर बराबर अंक पाते हुए सत्यम मौर्य और अनु शुक्ला रहे तीसरे स्थान पर राजवीर सिंह और श्वेता सिंह रहे वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरे स्थान पर शिवम मौर्य और तीसरे स्थान पर सूर्यभान पटेल हैं।

Scroll to Top