कानपुर घटना की सीबीआई जांच कराने के लिए डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन
भदोही। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं मंगलवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कानपुर नारी संरक्षण गृह में घटित घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।
साथ ही पेट्रोल-डीजल की मूल्य की गई बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने की भी मांग हुई।
इस दौरान सपाईयों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार चरम पर है। किसान और नौजवान भुखमरी के कगार पर है। कहा कि भाजपा राज में अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। जनता को छोटी से छोटी काम के लिए विभागों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी उनका काम नहीं हो पाता। कहा कि कानपुर की घटना शर्मसार कर देने वाली है। इस घटना में वहां के अधिकारियों सहित कर्मचारियों की संलिप्तता है। घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि पर्दे के पीछे जो भी हो सच्चाई जनता के सामने आएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। हालांकि इस घटना के बाद प्रदेश सरकार के बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें देना चाहिए। राज्यपाल ऐसी सरकार को बर्खास्त करे। जो नाबालिग को अपने संरक्षण में सुरक्षित न रख सकें। कहा कि डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार ने मंहगाई को बढ़ा दी है। उसे वापस लिया जाए।
इस मौके पर पार्टी के निवर्तमान जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री राम किशोर बिन्द, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, सन्तोष यादव, काशी नाथ पाल जमील अंसारी, शकील दादा, श्यामधर यादव बब्बु, बच्चन पाल व धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।