सरकारी दवाओं और किट के कालाबाजारी की आशंका
भदोही। भदोही जिले में सरकारी फार्मासिस्ट के कमरे पर अवैध रूप से रखे गए बड़े पैमाने पर लाखों की सरकारी पीपीई किट, दवा और इंजेक्शन बरामद किया गया है। फार्मासिस्ट सीएमओ कार्यालय के ड्रग हाउस का इंचार्ज था और वह दवाओं को सरकारी ड्रग हाउस में न रखवाकर अवैध तरीके से अपने कमरे पर रखा था। आशंका जताई जा रही है कि फार्मासिस्ट सरकारी दवाओं की कालाबाजारी करने के लिए उसे अपने कमरे पर रखता था।
दवाओं की बरामदगी ज्ञानपुर कोतवाली के कस्बे से हुई है जहां फार्मासिस्ट किराए पर रहता था। मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिस सरकारी फार्मासिस्ट आलोक पांडेय के कमरे से दवाएं और पीपीई किट बरामद हुआ है वह ड्रग हाउस का इंचार्ज था और कोविड महामारी में ड्यूटी से गायब रहने और मनमानी करने के आरोप में इसके खिलाफ एफआईआर करा कर इससे चार्ज वापस ले लिया गया था। फार्मासिस्ट के कमरे से जो सरकारी दवाएं बरामद हुई है वह ड्रग हाउस के लिए आई थी लेकिन उसे अपने निजी कमरे पर रखना अपराध है और इस पर कार्यवाई की जाएगी।