भदोही में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

भदोही जिले में शुक्रवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 14 हो गयी जबकि एक ही परिवार में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर चार हो गयी है।

जिस परिवार में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर चार हुई है उस परिवार के 16 सदस्यों का सैम्पल लिया गया था। परिवार मुंबई से आया यहां ऊंज थाना क्षेत्र के रघुरामपुर अपने घर आया था। लक्षण पाए जाने पर लिए गए सैम्पल में पहले 12 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और फिर अगले दिन बच्चे के दादा और चाची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गयी। शुक्रवार को बच्चे के मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है जिसके बाद परिवार में संक्रमित मरीजो की संख्या चार हो गयी है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। शुक्रवार को जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 14 हो गयी है जिसमे तीन लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वहीं दो व्यक्तियों के मौत होने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी।

Scroll to Top