पूर्व विधायक ने मृतक एवं घायल श्रमिक परिवार को दी सहायता राशि 

कहा जनता के मुश्किलो की जमीनी परख नहीं कर पा रही सरकार

भदोही। औराई विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उगापुर डीह निवासी मृतक युवक मुकेश विश्वकर्मा तथा घायल सुनील विश्वकर्मा के परिजनों के बीच पहुचकर समाजवादी पार्टी की औराई की पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने जहा मृतक युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया वही घायल युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती पासी ने अपने पास से सहयोग राशि प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण हादसे में मुकेश की जहा मौत हो गई वही सुनील घायल हो गया। उसका उपचार सैफई में चल रहा है

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने कहा कि औरैया की घटना में मृतक श्रमिको के आश्रितों के खाते में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल अपने पास से एक एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का काम किया। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जहा श्रमिक मजदूर और आम आदमी परेशान है वही केंद्र और राज्य सरकार प्रभावित लोगो तक आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। कहा कि इस महामारी के चलते लगभग तीन महीने से जारी लाक डाउन में कल कारखाने और रोजगार के सभी संसाधन बंद होने से समाज के सभी वर्ग की आजीविका काफी हद तक प्रभावित हो चुकी है। खासतौर पर श्रमिक और मजदूर वर्ग भुखमरी की स्थिति में है। सरकार लाक डाउन में प्रभावित लोगो के सहयोग को लेकर दावे तो तमाम कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर सभी सरकारी दावे कागज की लकीर साबित हो रहे हैं। कहा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि आज हर वर्ग संकट और परेशानी से जूझ रहा है। विभिन्न प्रांतों में रहने वाले प्रवासी और श्रमिको के सामने रहने खाने की भी इस समय व्यवस्था नहीं है। लोग विवश होकर अपने घर लौट रहे हैं। जहाँ उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। साधन भी नहीं मिल रहा है। यदि किसी तरह श्रमिक निकल रहे हैं तो उन्हें पुलिस की लाठी खानी पड़ रही है। हालात यह है कि ट्रकों व अन्य वाहनों से जो जा रहा है उसे रास्ते में पुलिस यह कहकर रोक ले रही है कि उन्हें साधन उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन साधन मुहैया होना तो दूर खाना भी सही तरह से नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ सरकार श्रमिको को यह कह रही कि श्रमिक साधन के लिए आन लाइन आवेदन करें लेकिन सरकार को यह भी पता होना चाहिए कि कितने लोगो के पास आन लाइन आवेदन की व्यवस्था है। यहाँ पर भी उनको शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कहा इस समस्या से घिरे तमाम लोगो का फोन मेरे पास प्रतिदिन आ रहा है। कहा कि श्रमिको और मुसीबत से घिरे लोगो का शोषण करने के बजाय सरकार लोगो तक सुविधा उपलब्ध कराए। कहा कि अपने घरों के लिए निकले हजारो किलोमीटर की दूरी तय करने को विवश नागरिको को रोते बिलखते देख हर कोई मर्माहत है। हद तो यह है कि लोगो तक व्यवस्थाओ को मुहैया करा पाने में विफल सरकार विपक्षी दलों को भी सहयोग की दिशा में आगे नहीं बढ़ने दे रही है। उन्हें भी शोषण और उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि जनता की मुश्किलो को कम करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत है। इस दौरान नन्दलाल यादव सूबेदार विश्वकर्मा कल्लू सिंह सीताराम यादव महेंद्र पासी दशरथ पटेल श्यामधर यादव आदि मौजूद रहे।

Scroll to Top