मुम्बई कांड का आरोपी विनय दुबे वाराणसी से लड़ चुका है विधायकी का चुनाव, शरद पवार ने दिया था अपनी पार्टी से टिकट

CityLive Exclusive
मुम्बई कांड का आरोपी विनय दुबे वाराणसी ले लड़ चुका है विधायकी का चुनाव शरद पवार अपनी पार्टी से टिकट

भदोही। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 03 मई तक लाकडाउन बढ़ाये जाने के बाद मुम्बई के बांद्रा में प्रवासी कामगारों को गुमराह कर इकट्ठा करने के आरोपी विनय कुमार दुबे को लेकर ‘सिटी लाइव’ एक बड़ा खुलासा करते आपको बता रहा रहा है कि विनय 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की टिकट पर वाराणसी उत्तरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है।

विनय दुबे के सोशल मीडिया एकाउंट के मुताबिक उसके मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ भी नजदीकियां देखने को मिली है। एक पोस्ट में विनय ने दावा किया है कि मुम्बई विधानसभा चुनाव में मनसे से नामांकन करने के बाद राज ठाकरे के निर्देश पर उसने अपना नामांकम वापस ले लिया। विनय भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर का रहे वाला है। विनय के पिता का नाम जटाशंकर है। विनय लगातार सीएए और एनआरसी के विरोध में अभियान चला रहा था और वो कई सीएए विरोधी कार्यक्रमो में भी शामिल होकर इसका विरोध किया था। फेसबुक पर उसने सीएए के विरोध को लेकर कई मौलाना से मिलने का फोटो भी पोस्ट कर रखा है।
देश के नामचीन पत्रकारों की भी फ़ोटो डाली हुई है उत्तरभारतीयों की हक की बात करके सीएए और एनआरसी विरोधी अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर विनय ने इस कदर सुर्खिया बटोरी की सिर्फ फेसबुक पर इसके दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।

सोशल मीडिया एकाउंट पर विनय द्वारा किया गया तमाम पोस्ट

आपको बता दें कि यह पूरी जानकारी तथ्यों पर आधारित हैं जिसमे अधिकतर जानकारियां विनय के सोशल मीडिया एकाउंट पर उपलब्ध हैं ।
कामगारों को गुमराह कर इक्कट्ठा करने के आरोप में।पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विनय लाकडाउन में चलो घर की ओर कैम्पेन चला रहा था जिसके प्रमाण उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी मिले हैं।

Report- sanjay/mahesh

Scroll to Top