प्रधान की पत्नी- बेटी और बहुएं दिन- रात बना रही मास्क
महिलाओं ने गाँव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तैयार किए 300 मास्क
भदोही। देश कोविड- 19 के खिलाफ एक जुट है। लॉकडाउन के बाद भी ‘कोरोना योद्धा’ समाज की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की एक अपील पर लोग थाली- ताली और दीप जला बजा रहे हैं। योगी सरकार इस जंग में निर्णायक भूमिका निभा रही है। भदोही जिले के सुरियावां ब्लॉक के एक गाँव के प्रधान यानी सरपंच अपने गाँव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जुट गए हैं। उनका पूरा परिवार मास्क तैयार करने में जुटा है।
हिंदी फिल्म का वह गीत आपको याद होगा ‘एक अकेला थक जाएगा मिलकर हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना’। कोरोना की जंग जीतने और गरीबों की मदद करने के लिए लोग भोजन पहुँचा रहे हैं। जिले में पुलिस ऐसे लोगों के लिए ‘अन्नपूर्णा बैंक’ की स्थापना की है। जिले भर के लोग अपने- अपने स्तर से मदद को आगे आ रहे हैं। समाज में इस तरह तमाम कोरोना योद्धा अपने कर्म में लगे हैं। इसी में एक हैं पूरेमनोहर गाँव के सरपंच (ग्राम प्रधान) राजेश मौर्य। उनकी युवा सोच कुछ अलग करने को बेताब हैं।
सरपंच राजेश ने बताया है कि उन्होंने गाँव के सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। यह मास्क हम बजार से खरीदने के बजाय खुद घर में तैयार करवा रहे हैं। अब तक 300 मास्क तैयार हो चुके हैं। इसमें हमारी पत्नी बेटी। भतीजियों के साथ घर की बहुएं इस काम में लगी हैं।
मास्क बनाने वाली महिलाओं में आरती, ज्योंति, अंजली, विनीता , अन्नू ,मेनका मौर्य और निर्मला दुबे लगी हैं। कुछ गाँव की महिलाएं भी हाथ बंटा रहीं हैं। हम बाजार से कपड़े और रबर खरीद कर लाए हैं। परिवार के लोग सिलाई मशीन पर खुद इसे घर में तैयार कर रहे हैं।
सरपंच राजेश ने बताया कि इसके लिए हमें कोई बजट उपलब्ध नहीँ कराया गया है। इसे हम अपनी जेब से बनवा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी राज्य की जनता के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। पूरा समाज एक साथ खड़ा है। उस स्थिति में मेरी भी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हम अपने गाँव के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क उपलब्ध कराएं। क्योंकि विश्व स्वस्थ्य संगठन के साथ राज्य सरकार ने लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। हम सरपंच होने के नाते गाँव वालों से अपील कर रहे हैं कि वह सरकार के निर्देश का पालन करें। साबुन से हाथ धोएं और घर में सुरक्षित रहें। कोरोना से बचने का यहीं अचूक उपाय है।
प्रभुनाथ शुक्ला