भदोही लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत यादव ने किया नामांकनभदोही. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की भदोही संसदीय सीट से बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय सरपतहां पहुंच कर नामांकदन दाखिल किया। कांग्रेस ने यादव को भदोही लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया हैं। नामांकन के बाद वह एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उनके जनसभा में अच्छी तादात में लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस, भाजपा \nऔर सपा-बसपा गंठबंधन के उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन के बाद भदोही लोकसभा के सियासी जमींन की तस्वीर साफ हो चली है। रमाकांत यादव अपने अधिवक्ता और समर्थकों के साथ मुख्यालय पहुंचे और नामांकन किया। रामांकांत यादव को भदोही में अपनी खोई जमींन को जीवित करने के लिए कांग्रेस बड़ा दांव चला है। आजमगढ़ से वह विधायक और सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस में शामिल होने के पूर्व वह भाजपा में थे। टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया। नामांकन की प्रक्रिया के बाद अब चुनावी सरगर्मी में तेजी आने लगी है। यहां सीधी लड़ाई में महागठबंधन और भाजपा है लेकिन रमाकांत के आने से महागठबंधन का समीकरण बिगड़ सकता है। क्योंकि रमाकांत भदोही में ओबीसी मतदताओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।