तपती गर्मी में हजारो यात्रियों को पानी पिला रहा है मारवाड़ी समाज

भदोही 46 डिग्री की भीषण गर्मी के तपती दोपहरी में हजारो हजारो यात्रियों को पानी पिलाने का का पुण्य का कार्य भदोही के व्यापारी कर रहे है ।

  भदोही रेलवे स्टेशन पर यह पूण्य कार्य एक संगठन रेल यात्रियों से लेकर कर्मचारियों तक को निशुल्क ठंडा पानी पिलाकर किया जा रहा है। संगठन के इस नेक कार्य से रेल यात्रियों को गर्मी में काफी राहत मिल रही है। 

पिछले दस वर्षों से अधिक समय से भदोही रेलवे स्टेशन पर गर्मी के महीने में हर रविवार को पूरे दिन ठंडा पानी पिलाने कार्य मारवाड़ी जल सेवा समिति कर रहा है। समिति रविवार को स्टेशन पर एक कैम्प बनाता है जहां से पानी की पाउच सहित लगभग आठ हजार लीटर पानी यात्रियों को पिलाया जाता है। ट्रेन जैसे ही स्टेशन और रुकती है समिति के 50 सदस्य बाल्टी और जग में पानी लेकर रेल डिब्बो के पास पहुंच जाते हैं। सभी सदस्य यात्रियों को पानी पिलाने के साथ उनके बोतलों में भी पानी भरते हैं। जिनके पास पानी रखने के लिए कोई साधन नही होता उन्हें पानी की पाऊच दी जाती है। स्टेशन पर जो भी ट्रेन आती है उसके इंजन में बैठे ड्राइवर सहित अन्य स्टाफ को भी यह समिति पानी उपलब्ध कराती है। पिछले दस वर्षों से चले आ रहे इस सिलिसिले से ट्रेन ड्राइवर परिचित हो चुके हैं और वो जैसे ही ट्रेन लेकर स्टेशन पर रविवार को पहुंचते हैं तो वो जानते हैं कि समिति के लोग पानी लेकर उनका इंतजार कर रहे होंगे। समिति के सदस्य बताते हैं कि पानी पिलाने के दौरान उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है कि एक बार दो महिलाएं ट्रेन के नीचे आ गयी थी और उन्हें समिति के सदस्यों ने बचा लिया था। समिति से जुड़े ज्यादातर लोग व्यवसाई हैं और छुट्टी के दिन वो अपना पूरा समय रेल यात्रियों को पानी पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने में देते हैं।

Leave a Reply