भदोही लोकसभा के आज सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है लोगो मे काफी उत्साह है सुबह भदोही के सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने जमुनीपुर में बने बूथ वोट डाल अब बलिया से चुनाव लड़ रहे है भदोही के पांच विधान सभा क्षेत्रो में 19 लाख से ज्यादा मतदाता है यहां सेबीजेपी से रमेश बिंद बसपा से रंगनाथ मिश्र कांग्रेस से रमाकांत यादव सहित 12 प्रत्यासियो के भाग्य फैसला करेंगे मतदातायो में उत्साह को देखकर लगता है आज भारी संख्या में लोग मतदान करेगे