संरक्षण क्षमता महोत्सव जागरुकता का सांसद ने किया शुभारंभ

भागयवंती फ‍िलींग स्‍टेशन पर आयोजित हुआ महोत्‍सव

भदोही। संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत इंडियन ऑयल ने भदोही में हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की थीम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का सांसद डॉक्टर रमेश चंद बिंद ने किया शुभारंभ किया।
गोपीगंज नगर के गिराई स्थित भाग्यवंती फिलिंग स्टेशन पर संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की थीम के तहत जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सांसद भदोही ने भाग्यवंती फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी सुविधा का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में शपथ दिलाते सांसद


हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की थीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा स्वच्छ हार्दिक एवं समृद्ध भारत की जरूरत है और इंडियन ऑयल ने सक्षम महीने में भदोही की जनता को सीएनजी सुविधा देकर पहले इंडियन ऑयल की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सार्थक किया है, हरित ऊर्जा को आज की आवश्यकता बताते हुए सांसद ने सभी से इस पर ध्यान केंद्रित करने और ऊर्जा के हरित विकल्पों को अपनाने को कहा।

जागरूकता के लिए हो रहा नुक्‍कड़ नाटक

अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की पहल की प्रेरणा लेने की बात कही जिसमें कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर बल दिया गया है, जनता में ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए वाराणसी डिओ ने एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया, सांसद ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर गिरीश जैन ने बताया कि ऑल मार्केटिंग कंपनियां पूरे प्रदेश में बीस हजार से अधिक पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है । इस दौरान मंच पर भाग्‍यवंती फ‍िलींग स्‍टेशन के रतनलाल अग्रहरी उपस्थित रहे।