ब्लॉक प्रमुख और समाजसेवी ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस, हरसम्भव मदद का आश्वासन

भदोही। भदोही विकास खण्ड के बढ़ौना गांव में करंट से हुई सगे भाइयों के मौत मामले में शुक्रवार को भदोही ब्लॉक प्रमुख प्रशांत सिंह और धनगर महासभा के मंडलाध्यक्ष और युवा समाजसेवी अखिलेश पाल ने पीड़ित परिवार से उनके घर पर मिलकर ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी।

इस दौरान प्रशांत सिंह और अखिलेश पाल ने पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद का अस्वासन देते हुए कहा कि सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास साथ निजी तौर पर भी सहायता की जाएगी। इस दौरान मनीष यादव, दीपक तिवारी, रवि यादव, फैजान अंसारी, इंद्र कुमार पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गौरतलब हो कि दो दिन पहले करंट लगने के कारण जय प्रकाश पाल के दो बेटे शुभम पाल और रवि पाल की करंट से मौत हो गयी थी।