गोपीगंज (भदोही) रामपुर गंगा घाट पर पीपा पुल से आवागमन बंद हो जाने के बाद ओवर लोड नाव चलने की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णा नंद राय ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है | थाना परिसर मे नाव संचालको की बैठक में मोटर चालित नाव पर बाइक व सवारी बैठाने की संख्या तय करते हुए ओवर लोड नाव चलाने की हिदायत दी |
बारिश के मौसम मे पीपा पुल बंद हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा नि :शुल्क मोटर चालित नाव की व्यवस्था की जाती थी लेकिन टेंडर न होने के निजी नाविक मनमानी ढंग से से सवारी लादकर मनमाना पैसा वसूलने की शिकायत पर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने सभी नाविको को थाने बुलाया| महिमा चौधरी भाजपा युवा नेता की अध्यक्षता में थाना परिसर में नाविकों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मोटर चालित नाव में 10 बाइक और 20 व्यक्ति को ही बैठाया जाएगा| इससे ज्यादा सवारी लादने पर नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| बैठक में कुल नौ नाविको ने भाग लिया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया | सर्व सम्मति तय किया क्रम से बारी बारी नाविक नाव घाट पर लगा कर सवारियो को उतारने और बैठाने का काम करेंगे इस दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं करेंगे न मनमानी वसूली करेगे | शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी |
सालिक राम मल्लाह, झगड़ मल्लाह, दीपक मल्लाह, राजेंद्र मल्लाह, मुंडी मल्लाह, वकील मल्लाह, महेंद्र मल्लाह, पूर्णमासी मल्लाह आदि मौजूद रहे ।