मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु उद्यमियों से किया संवाद

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक जिला एक उत्पाद को लेकर उद्यमियों को वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया। वेबिनार में प्रदेश के उद्यमियों के साथ लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्या और सुझाव पर भी लिया ।
मुख्यमंत्री ने  कहा प्रदेश में  उद्यमियों को अनेक सुुविधाये दी जा रही है। नियमो का सरलीकरण किया जा रहा है। इससे उद्यमियों को उद्योग लगाने में सुबिधा मिल रही है। नए उद्योग प्रदेश में आ रहे है ।
वेबिनार में शामिल उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि प्रदेश के जिन उत्पादो की प्रदेश में जरूरत है पहले यह के उद्यमियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए ,एक उद्यमी ने बताया कि फर्नीचर उद्योग की काफी संभावनाएं है। इसका आयात रोककर यहां के उद्यमियों को सुबिधा दी जाए। निर्यात के साथ काफी लोगो को रोजगार मिल सकता है एक उद्यमी ने हर जिले में कर्मकारो के लिए शेड बनाने और उन्हें रहने खाने की सुबिधा देने की मांग की । नोएडा एक उद्यमी ने कहा कि गारमेंट उद्योग में रोजगार के बहुत अवसर है इसमी 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा सकता है ,नए युवायों को औद्योगिक क्षेत्र में छोटे प्लाट देने के लिए कहा
वेबिनार में कालीन उद्योग से उमेश गुप्ता मुन्ना,उद्यमी माधव गोपाल,प्रवीण,जनक ,भाटिया,ललित ठुकराल आदि ने शामिल रहे ।

Scroll to Top