मेधज द्वारा भदोही ज़िले में 11 पीपल वृक्ष का वृक्षारोपण एवं 11 कफ़न दान किए गए
मेधज द्वारा जगत कल्याण हेतु हर ज़िले में 11 पीपल वृक्ष का वृक्षारोपण एवं 11 कफ़न दान किए गए मेधज टेक्नो कॉन्सेप प्र. लि. के सी.एम.डी. श्री समीर त्रिपाठी जी ने जगत कल्याण हेतु हर ज़िले में 11 पीपल वृक्ष का वृक्षारोपण एवं 11 कफ़न दान करने का संकल्प लिया जिसका अनुपालन करते हुए संत रविदास नगर के डी.पी.एम. ई. अनुज कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम के द्वारा जल जीवन मिशन के पानी टंकी के विभिन्न 11 कैंपसों में पीपल वृक्ष का वृक्षारोपण कराया गया और जिला अस्पताल ज्ञानपुर में 11 कफ़न लावारिस शवों के लिए दान किया गया।
अनुज जी द्वारा बताया गया कि उनके सी.एम. डी. मेधज एस्ट्रो चैनल का भी संचालन करते है और समय समय पर जन कल्याण की भावना से इस तरह के कार्यक्रम कराते रहते है। इसकी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए समाचार बनाए